9. परमेश्‍वर द्वारा अब्राहम से की गयी प्रतिज्ञायें - multiple choice questions

  1. निम्नलिखित में से कौन सी प्रतिज्ञां अब्राहम से नहीं की गई?
    1. कि जितनी भूमि उसे दिखाई देती है उसकी हो जाएगी।
    2. कि वह राष्ट्र के लिए आशीष का कारण होगा।
    3. कि उसे स्वर्ग में एक स्थान मिलेगा।
    4. कि उनको पुत्र होगा।
  2. परमेश्वर अब्राहम से क्यों प्रसन्न था?
    1. उसके अच्छे काम और उदारता के कारण।
    2. क्योंकि वह ईश्वर पर विश्वास करता था।
    3. क्योंकि वह पाप से मुक्त था।
    4. क्योंकि उसने भेड़ की बली चढ़ाई।
  3. किस तरह हम उन प्रतिज्ञांओं के भागी हो सकते है जो अब्राहम से की गई थी?
    1. यदि हम मसीह में हो तो, अब्राहम से की गई प्रतिज्ञाओं के भागी हो सकते हैं।
    2. यदि हमारी अब्राहम जैसी परीक्षा हो तो हम उसकी प्रतिज्ञाओं के भागी हो सकते है।
    3. हमने यीशु मसीह को प्राप्त कर लिया है जिसकी प्रतिज्ञां अब्राहम से की गई था।
    4. हमें भागी होने की आश्यकता नहीं।

Email answers to christadelphiansdelhi@gmail.com.